Wednesday, 9 March 2016

म्लेच्छ वामपंथी से ‘नंदी’ नरेंदर तक

शिवजी की बारात में आये बारातियों का रंग रूप देखकर शिवजी के ससुर जी भड़क उठे. फिर घर परिवार वालों ने भी जमकर बवाल काटा। तब ससुर जी और घर वालों को बाकी देवताओं ने समझाया कि ये सब असली म्लेच्छ है माने वामपंथी है।
ये सब चल ही रहा था कि महर्षि नारदमुनि ने ससुर जी को ताना मारा कि बिटियाँ का ब्याह म्लेच्छों की टोली में करोगे तो क्या बाराती धनपशु आएंगे।
चलो इस शिवरात्रि के शुभ अवसर पर एक तस्वीर साझा साझा कर देते हैं। जिसमें आप बाल नरेंदर से नंदी नरेंदर तक की झलक पा जाएंगे।
हर हर महादेव 

No comments:

Post a Comment