Tuesday, 26 December 2017

उसने उन्माद का पहिया पंचर कर दिया

जब पूरे देश में उन्मादी रथ का पहिया बेख़ौफ़ बिना रोक - टोक के घूम रहा था। तब एक नेता ने उस पहिये को ना सिर्फ रोका बल्कि पंचर भी कर दिया। इस गुस्ताख़ी की सज़ा उसे तो मिलनी ही थी और अभी मिल भी रही है। भष्ट्राचार के लिए आप लालू यादव की आलोचना बेशक करिये लेकिन सम्प्रदायिकता के आगे ना झुकने के लिए लालू यादव की प्रशंसा भी करनी पड़ेगी!
भ्रष्टाचार कभी बहुत बड़ा मुद्दा रहा ही नहीं वरना इसे राजनीतिक फायदे के लिए समय - समय पर  सियासी दल सिर्फ हथियार की तरह नहीं इस्तेमाल करते। देश में ऐसी कोई पार्टी या राज्य नहीं होगा। जहां लालू यादव से बड़े और बराबर के भ्रष्टाचारी ना हो इसलिए लालू को नापसन्द करने की वजह भ्रष्टाचार और गुंडई नहीं हो सकता बल्कि इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि लालू ने बिहार के पिछड़े और दलितों को बराबर चोट करना सिखाया। जो सदियों से मार खा रहे थे। 

भोजपुरी का एक गाना है। "घास काटे गईनी रे दिदिया प्रधानवा के रहर में... चोरवा टांग ले गईलस रे दिदिया गांवे के नहर में" बिहार में इस गाने का अर्थ लालू के सीएम बनने के पहले सबसे ज्यादा प्रासंगिक था। गाने के बोल में बिहार के उस समाज की हकीकत है जो सवर्ण वर्चस्व वाला था। लालू यादव के सीएम बनने के बाद ये धीरे - धीरे बदला। वजह लालू यादव थे क्योंकि वो उसी समाज से आते थे जिनकी बेटियां घास काटने खेत में जाती थी तो बड़े लोग उनको अपना आहार बना लेते थे। जिनकी ये मानसिकता थी कि "छोटी जाति के लोग बड़ी जाति के आहार है" उस पर लालू ने चोट किया। उसे सर उठाकर जीना सिखाया इसकी कीमत लालू यादव ने कई बार चुकाया और आज भी चुका रहे है। वरना भ्रष्ट्राचार और नेता तो हर दौर में एक दूसरे के साथी रहे है और हरदम रहेंगे।
बिहार के मुख्यमंत्री रहते हुए जब लालू यादव की गिरफ्तारी हो गई थी। तब पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर ने संसद में मार्मिक भाषण दिया था। जो आज भी प्रसांगिक है। चन्द्रशेखर ने अपने शिष्य के लिए उस समय जो कहा था वो आज एक बार फिर सत्य साबित हुआ। लालू यादव ने मोदी से ना डरने की कीमत चुकाई है। स्वर्गवासी चन्द्रशेखर अपने शिष्य के उपलब्धि पर गौरवान्वित महसूस कर रहे होंगे!

जो सीबीआई कांग्रेस के काल में "सरकारी तोता" थी। आज लोगों को निष्पक्ष लग रही है वजह ये है कि इस बार निशाने पर गांव - गरीब का बेटा है। जिसने दंगाईयों के ख़िलाफ़ कभी हाथ नहीं जोड़ा। मायावती ने गुजरात में अभी बीजेपी को फायदा पहुंचाया और पहले भी कई बार बीजेपी का साथ दे चुकी है। मुलायम सिंह यादव ने भी कई बार बाहर और अंदर से बीजेपी का सहयोग किया लेकिन लालू यादव हरदम ख़िलाफ़ डटे रहे। नतीज़ा आप सबके सामने है।

गुरुदेव आप रास्ते से भटक गए हैं - चन्द्रशेखर

"मुझे इससे कोई मतलब नहीं हैं कि भारतीय जनता पार्टी आगे क्या करेगी। भारतीय जनता पार्टी के बारे में मेरे विचार मैंने एक बार नहीं अनेक बार कहे है। हमारे इन मित्रों (कांग्रेस) में से बहुतों को आशा रही होगी हमे तो कोई आशा नहीं थी कि भारतीय जनता पार्टी अचानक ही बदल जाएगी। चाहे जो कुछ भी आप कहे आप बदलने के लिए स्वतन्त्र नहीं है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी संघ परिवार का एक सदस्य है। "

"मैं आज की सरकार से जानना चाहता हूं ख़ास तौर पर प्रधानमंत्री जी आपसे। क्या इस तरह से झूठे वादों के ऊपर, लोगों को भ्रम में ड़ालकर बहुत आशा दिलाई जा चुकी। बहुत लोगों के दिलों में विश्वास दिलाया गया। बहुत बार विश्वास टूटे एक बार फिर उस विश्वास को आप तोड़ेंगे तो शायद ये जनतंत्र टूट जाएगा इसलिए हम आपके इस विश्वास तोड़ने की कला का विरोध करते है। आपसे मैं निवेदन करना चाहूंगा अध्यक्ष महोदय,अभी हमारे मित्र वाणिज्य मंत्री जी ने कहा, 'हमने केवल कहा है कॉन्स्टिट्यूशन रिव्यू होगा हमने कितनी बार अमेंड किया है' मैं समझता हूं हमसे ज्यादा उनको अंग्रेजी आती हैं अमेंड करने और रिव्यू करने में अंतर होता है। यहां पर बहुत से संविधान के ज्ञाता बैठे हुए है। जब आप कॉन्स्टिट्यूशन रिव्यू करने की बात करते है अपने एजेंडा में,क्या आप इस पर चर्चा आपने न्यायविदों से की है। क्या आपने दूसरी पार्टियों से सहमति ली हैं। क्या इस पर कोई चर्चा है कि किस दिशा में संविधान का रिव्यू करने जा रहे है। याद रखिए जब - जब डेमोक्रेसी टूटी है जब - जब संसदीय जनतंत्र टूटा है। वहां के नेताओं ने यह कहा है संविधान कमजोर है। इसको बदलने की जरूरत है मैं जो ये संकेत देखता हूं ये ख़तरनाक संकेत है। मैं नहीं जानता आपके इरादे क्या है लेकिन भाषा का इस्तेमाल करते हुए दुनिया के इतिहास को नज़र में रखिए। अगर दुनिया के इतिहास में नज़र नहीं रखेंगे तो याद रखिए यहां के कुछ सदस्य ही आपकी बाते नहीं सुन रहे है इस एजेंडा को केवल हम ही नहीं पढ़ रहे है सारी दुनिया के लोग इस एजेंडा को देख रहे है। आपने जो एजेंडा बनाई है वो एक भयंकर दिशा में संकेत करते है और उस भयंकर दिशा में संकेत करने के लिए मैं नहीं जानता आपने जानबूझकर ये किया है या अनजाने में किया हैं। "
"प्रधानमंत्री जी आप जानते है मैंने आज से नहीं 1967 में कहा था गुरुदेव आप....... उस बात को दोहराता रहा 'गुरुदेव आप रास्ते से भटक रहे हो' और आपका भटकाव जो होगा देश के लिए कीमती पड़ेगा और इसलिए मैं आपको चेतावनी देने के लिए खड़ा हुआ हूं। और देश की जनता को ये कहना चाहता हूं ये एजेंडा जो है, ये विश्वासघात का एक दूसरा दस्तावेज़ है जिससे देश को परेशानी होगी इसलिए मैं इस विश्वास मत के प्रस्ताव का विरोध करता हूं।"

ये शब्द समाजवादी नेता और युवा तुर्क पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर जी के हैं। जिन्होंने 1999 में अटल सरकार के विश्वास मत प्रस्ताव के दौरान संसद में कहा था। अटल जी से हरदम असहमत होने के बावजूद चन्द्रशेखर जी उनको गुरुदेव कहते थे। ऐसी महान परम्परा वाले देश के वासियों ने आज ऐसे लोगों को चुन लिया है जिनमें इन मूल्यों की कमी दिखती है। जो चिंता युवा तुर्क नेता ने तब जताई थी वो धीरे - धीरे आज सही साबित होती जा रही है। अटल जी के जन्मदिन बहाने ये सब याद करना जरूरी है। अटल जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं और आपने पढ़ा इसके लिए आपको धन्यवाद।

Saturday, 22 April 2017

तमिलनाडु के किसानों का जंतर-मंतर पर 'अनसुना' अनशन

जंतर मंतर पर अनशन कर रहे लोगों को देखकर खुद पर गुस्सा आता है। मालूम नहीं हम किस तरह का समाज बनते और बनाते जा रहे है। एक तरफ तमिलनाडु के किसान तो दूसरी तरफ सेना के पूर्व सैनिक है। लोग और भी बहुत है,जो अपनी मांगो को लेकर जंतर मंतर पर डटे है। बिना किसी समर्थन के भी यहां लोग कई - कई महीनों से बैठे है। किसानों के नेता पी अय्यककन्नु यहां हर आने जाने वाले से बात करते हैं। वो कहते है कि "विधायक की आय 70 के दशक में 950 रूपये थी और आज 2017 में 55 हजार रूपये हो गई है तो फिर इसी अनुपात में हमारी आमदनी क्यों नहीं बढ़ी?" 

एक और किसान जी. महादेवन अपनी कहानी बाते हुए आगे कहते हैं कि "मेरी उम्र 62 साल है। पिछले साल मेरी पत्नी ने तब आत्महत्या कर ली थी, जब बैंक के कर्मचारी ने मेरे घर पर आ कर कहा था कि आपने 6 साल पहले जो एक लाख रुपए का लोन लिया था। जो अब वो कई गुना बढ़ गया है। अगर पैसे जमा नहीं कराए तो जमीन और घर नीलाम कर दिए जाएंगे। यह बात सुन कर पत्नी सदमे में चली गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया" 

ये लोग केंद्र सरकार से 40 हजार करोड़ रूपये का सूखा राहत पैकेज देने की मांग कर रहे है। फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाना भी इनकी मांगों में शामिल है। इसके अलावा इनकी सबसे विवादित मांग में कावेरी जल विवाद को हल करना भी है। जिसकी वजह से इनका सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। कावेरी जल विवाद एक तरह से दो राज्यों कर्नाटक और तामिलनाडु के बीच अस्मिता की लड़ाई बन गया है। जो कोर्ट के कई बार हस्तक्षेप के बावजूद सुलझ नहीं पाया। पी. अय्यककन्नु कहते है कि "कर्नाटक हाईकोर्ट के 7 बार आदेश देने के बावजूद भी सरकार जल विवाद के समझौते को लागू नहीं कर रही" 



आंदोलन के व्यापक बनने में किसानों की भाषा भी आड़े आ रही है वरना उत्तर भारत के किसान भी इनके साथी बन सकते है। कावेरी जल विवाद की वजह से इनका संकट और गहरा गया है। कर्नाटक के चुनाव करीब है जहां कांग्रेस सत्ता में है इसलिए राहुल गांधी ना कुछ कह सकते हैं ना चुप रह सकते हैं। दिल्ली के छोटे और बड़े दोनों दरबारों में भी इन किसानों की सुनवाई नहीं हो रही है। क्या इन्हें अब भी किसी प्रदर्शनकारी की खुदकुशी का ही इंतजार है?

खेती किसानी मतलब घाटे का सौदा..

आपके ऊपर लाखों का कर्ज हो और आपकी साल भर की कमाई चोरी हो जाए और अगर यह साल दर साल हो रहा हो तब आपकी क्या हालत होगी? बस ऐसा ही किसानों के साथ पिछले कई सालों से हो रहा है। सीएसडीएस का सर्वे बताता है कि 67 फीसदी किसान कर्ज के लिए स्थानीय महाजन पर निर्भर हैं। ये लोग 24 से 60 फीसद सालाना की दर से ब्याज देते हैँ। यह दर हमारे आपके होम लोन और कार लोन से पांच गुना ज्यादा है। किसानी इस दौर का सबसे जोखिम भरा रोजगार है। रबी की फसल को किसानोँ के लिए 'पिता का कंधा' माना जाता है। खरीफ की फसल खराब होने पर भी किसान की हिम्मत पस्त नहीं होती है क्योंकि उसे पता होता है कि चंद महीनोँ बाद ही उसके खेत मेँ गेहूं की सुनहरी बालियां होँगी जो सारा कर्जा पाट देँगी।

योगी सरकार ने अभी पिछले दिनों 1625 रूपये प्रति कुंतल के हिसाब से गेहूँ खरीदने का फैसला किया। पिछले साल सपा सरकार ने भी 1625 रूपये की दर से ही गेंहूँ खरीदा था। उसके पहले रेट करीब 1525 रूपये कुंतल था। 2013-14 में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1400 रूपये था। 2010 -11 में करीब 1120 रूपये प्रति कुंतल के हिसाब से गेंहू खरीदा था। यानी हर साल करीब 100 रूपये कुंतल या उससे कुछ अधिक गेहूं का दाम प्रति कुंतल के हिसाब से बढ़ता है। बाकी फसलों का भी यही हाल है। अपने यूज की और चीजों से गेहूं की तुलना करने पर आपकों समझ आएगा कि खेती किसानीघाटे का सौदा क्यों बन गया है। ये सरकारी रेट है जबकि अधिकतर किसान डायरेक्ट सरकारी मंडियों तक पहुंच ना रखने की वजह से न्यूनतम समर्थन मूल्य से 300 से 400 रूपये कम पर ही गेहूं बेचते हैं। यही उन वजहों में से एक है जो हमे कई बार महाराष्ट्र से लेकर बुंदेलखंड तक खेती का भयावह चेहरा दिखाती रहती है।

मोदी सरकार के राज में किसानों की आत्महत्या रुकने की बजाय और बढ़ी है। पांच साल में किसानों की आय दोगुनी करने के दावों के बीच किसानों की बदहाली की एक बेहद चिंताजनक तस्वीर पिछले दिनों सामने आई। राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक केंद्र में नई सरकार आने के बाद किसानों की आत्महत्या में 42% की बढ़ोतरी हुई है। 30 दिसंबर 2016 को जारी एनसीआरबी के रिपोर्ट 'एक्सिडेंटल डेथ्स एंड सुसाइड इन इंडिया 2015' के मुताबिक साल 2015 में 12,602 किसानों और खेती से जुड़े मजदूरों ने आत्महत्या की है।



उत्तर प्रदेश के चुनाव में किसानों की बदहाली मुद्दा खूब उठा। सतारूढ़ बीजेपी ने अपने वादे के मुताबिक़ किसानो का कर्ज माफ़ भी किया है लेकिन सिर्फ कर्जमाफ़ी ही किसानो की समस्याओं का समाधान होता तो यूपीए के काल में कर्जमाफ़ी से किसानों की स्थिति बदल जाती और आत्महत्या रुक जाती। खेती किसानी के प्रति सरकारों का रवैया देखकर यही लगता है कि सरकार किसी भी दल या विचारधारा की हो, वो किसान विरोधी ही होती है। असल में दिक्कत हमारी नीतियों को लेकर है। हमारी सरकारों ने कभी खेती पर ध्यान ही नहीं दिया। खेती को लेकर किसी विस्तृत योजना को अमलीजामा पहनाया ही नहीं गया। आज हमे ऐसी योजनाओं को लागू करने की जरूरत है। जो हमारे अन्नदाता के आत्मविश्वास को जगाकर खेती को मुनाफे वाला रोजगार बना सके।